बाजार को भारती एयरटेल के नतीजों का इंतजार है। आज भारती एयरटेल के चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान होगा। सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के मुनाफे में अच्छी बढ़त होगी, तो आय में मामूली बढ़त देखने को मिलेगी।
आवाज़ अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 8.9 फीसदी बढ़कर 1565 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 1436.5 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल की आय 1.5 फीसदी बढ़कर 23552 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल की आय 23217.1 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा 7787.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 7979 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा मार्जिन 33.54 फीसदी से बढ़कर 33.87 फीसदी रह सकता है।
Real Time News & Trading Trends Keep Liking #EpicResearch
Facebook – Twitter – YouTube – Pinterest –Linkedin – Google+
For more information ✆ – 0731-6642300 or Visit http://ift.tt/1k8NnLH
0 comments:
Post a Comment