वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 3742 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 3041 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 14फीसदी बढ़कर 14712 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष2014 की चौथी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 12903 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 4.9 फीसदी से घटकर 4.25 फीसदी रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 2.8 फीसदी से घटकर 2.1 फीसदी रहा।
रुपये में एनपीए पर गौर करें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 61991 करोड़ रुपये से घटकर 56725 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर एसबीआई का नेट एनपीए 34468.7 करोड़ रुपये से घटकर 27590 करोड़ रुपये रहा।
तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एसबीआई का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 12.03 फीसदी से घटकर 12 फीसदी रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एसबीआई की प्रोविजनिंग 5235 करोड़ रुपये से बढ़कर 6593 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में प्रोविजनिंग 5891 करोड़ रुपये रही थी।
Real Time News & Trading Trends Keep Liking #EpicResearch
Facebook – Twitter – YouTube – Pinterest –Linkedin – Google+
For more information ✆ – 0731-6642300 or Visit http://ift.tt/1k8NnLH
0 comments:
Post a Comment