Monday 6 April 2015

बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 8600 के करीब





एशियाई बाजारों से तेजी के संकेत के बीच घरेलू बाजार की शुरिआत भी तेजी के साथ ही हुई है। बाजार में हल्की तेजी देखी जा रही है और निफ्टी 8600 के अहम स्तर के बेहद नजदीक है। मिडकैप शेयरों में 0.30 फीसदी और स्मॉलकैप शेयरों में 0.68 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है।



फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58.66 अंक यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 28318 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11.25 अंक यानि 0.13 फीसदी चढ़कर 8597 के स्तर पर आ गया है।



बाजार में मेटल, बैंक और टेक्नोलॉजी शेयरों में हल्की गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा 1.50 फीसदी की तेजी हेल्थकेयर सेक्टर में दर्ज की जा रही है। ऑटो शेयर करीब 0.5 फीसदी ऊपर हैं। एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी शेयरों में 0.3 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है।



दिग्गजों में सन फार्मा 2.53 फीसदी ऊपर है और टाटा मोटर्स 2 फीसदी चढ़ा है। ओएनजीसी में 1.35 फीसदी और एनटीपीसी में 1.12 फीसदी की बढ़त है। एचयूएल, सिप्ला, टेक महिंद्रा और डॉ रेड्डीज में 0.92-0.8 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।



दिग्गज गिरने वाले शेयरों में विप्रो 1.52 फीसदी नीचे है और पीएनबी 1.32 फीसदी फिसला है। एचसीएल टेक में 1.04 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बडौ़दा, बीएचईएल और आईडीएफसी में 0.91-0.58 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही है।



मिडकैप शेयरों में जेके टायर, डीसीएम श्रीराम, रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, सुजलॉन एनर्जी और फीनिक्स मिल में 5.83-4.15 फीसदी की तेजी है और आरसीएफ, ईक्लर्क्स सर्विसेज, टीवीएस मोटर, गुजरात गैस और महिंद्रा सीआईए में 2.68-1.67 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।



Real Time News & Trading Trends Keep Liking #EpicResearch



FacebookTwitterYouTubePinterestLinkedinGoogle+



For more information ✆ – 0731-6642300 or Visit http://ift.tt/1k8NnLH

0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Online Project management