वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 29.5 फीसदी बढ़कर 527 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 407 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय 16.2 फीसदी बढ़कर 1123 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय 966.5 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.87 फीसदी से घटकर 1.85 फीसदी रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट एनपीए 0.97 फीसदी से घटकर 0.92 फीसदी रहा। कोटक महिंद्रा बैंक ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।
तिमाही आधार पर रुपये में कोटक महिंद्रा बैंक का ग्रॉस एनपीए 1220 करोड़ रुपये के मुकाबले 1237 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का नेट एनपीए 630 करोड़ रुपये से घटकर 609 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की प्रोविजनिंग 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 67 करोड़ रुपये रही।
Real Time News & Trading Trends Keep Liking #EpicResearch
Facebook – Twitter – YouTube – Pinterest –Linkedin – Google+
For more information ✆ – 0731-6642300 or Visit http://ift.tt/1k8NnLH
0 comments:
Post a Comment