कच्चे तेल का दाम इस साल के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया है। ब्रेंट का दाम 50 डॉलर के ऊपर है, जो पिछले 7 महीने का ऊपरी स्तर है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3370 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 147.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वहीं सोने और चांदी में कल की गिरावट के बाद आज तेजी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 29130 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 1 फीसदी उछलकर 39600 रुपये के करीब पहुंच गई है।
बेस मेटल्स में आज तेजी आई है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते घरेलू बाजार में भी बढ़त दिख रही है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.4 फीसदी बढ़कर 104 रुपये पर पहुंच गया है। कॉपर 03 फीसदी की बढ़त के साथ 316 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 565.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 1 फीसदी की तेजी के साथ 111 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। जिंक में भी 1 फीसदी की तेजी आई है और इसका भाव 125 रुपये पर पहुंच गया है।
एग्री कमोडिटी में सोयाबीन का दाम आज फिर से बढ़ गया है। जीरा और ग्वार में भी आज बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.75 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 3930 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जीरा 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 16115 रुपये पर पहुंच गया है। ग्वार गम 1 फीसदी की मजबूती के साथ 5110 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ग्वार सीड 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 3025 रुपये पर पहुंच गया है।
For more information and best STOCK TIPS Calls us ✆ – 0731-6642300 or Visit http://ift.tt/1k8NnLH
बेस मेटल्स में आज तेजी आई है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते घरेलू बाजार में भी बढ़त दिख रही है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.4 फीसदी बढ़कर 104 रुपये पर पहुंच गया है। कॉपर 03 फीसदी की बढ़त के साथ 316 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 565.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 1 फीसदी की तेजी के साथ 111 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। जिंक में भी 1 फीसदी की तेजी आई है और इसका भाव 125 रुपये पर पहुंच गया है।
एग्री कमोडिटी में सोयाबीन का दाम आज फिर से बढ़ गया है। जीरा और ग्वार में भी आज बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.75 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 3930 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जीरा 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 16115 रुपये पर पहुंच गया है। ग्वार गम 1 फीसदी की मजबूती के साथ 5110 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ग्वार सीड 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 3025 रुपये पर पहुंच गया है।
For more information and best STOCK TIPS Calls us ✆ – 0731-6642300 or Visit http://ift.tt/1k8NnLH
00:22
Unknown
Posted in:
0 comments:
Post a Comment