बाजार की लगातार 5 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि गिरावट के बावजूद निफ्टी 8150 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है, लेकिन सेंसेक्स 26700 के नीचे फिसल गया है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 26561.58 तक लुढ़का था, तो निफ्टी ने 8134.3 तक गोता लगाया था।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 26668 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.5 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 8160 के स्तर पर बंद हुआ है।
For more information and best STOCK TIPS Call us ✆ – 0731-6642300 or Visit http://ift.tt/1k8NnLH
Connect with our social media sites
0 comments:
Post a Comment